(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): रविवार 18 अक्टूबर को भी आम जनता को पेट्रोल–डीजल के भाव में राहत है। यानी आज भी लगातार 16वें दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी में एक लीटर पेट्रोल का भाव 81.06 रुपए है। वहीं, डीजल के लिए आपको 70.46 रुपए खर्च करने होंगे। अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने से पहले चेक कर लें सभी महानगरों में एक लीटर का भाव– IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 70.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर, डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.59 रुपए और डीजल के लिए 73.99 रुपए चुकाने होंगे। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 75.95 रुपए प्रति लीटर है। बता दें कि बीते दिनों आई अमेरिकी एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेडशन (EIA) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगले महीने वहां के 7 बड़े शेल फोरमेशन में तेल के उत्पादन में 1,21,000 बैरल की कमी आएगी। जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि, घरेलू बाजार (Domestic Market) में इसका पेट्रो गुड्स के दाम पर फिलहाल कोई असर नहीं है। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं।