तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में निजी ट्रेनी विमान हुआ क्रैश !
विमान तकनीकी समस्या के कारण क्रैश हुआ था।पुलिस का कहना है कि विमान शहर की राजीव गांधी एविएशन एकेडमी से संबद्ध था
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बुधवार को एक निजी ट्रेनी विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है विमान क्रैश का ये हादसा जिले के शंकरपल्ली मंडल के मोकिला गांव में हुआ है। यह जगह हैदराबाद के नजदीक है। विमान के ट्रेनी पायलट भास्कर भूषण (25) को मामूली चोटें आई हैं।विमान तकनीकी समस्या के कारण क्रैश हुआ था।पुलिस का कहना है कि विमान शहर की राजीव गांधी एविएशन एकेडमी से संबद्ध था। यह हादसा दिन में 11 बज कर करीब 30 मिनट पर हुआ।पुलिस उपायुक्त (शमशाबाद जोन) एन प्रकाश रेड्डी ने बताया, “प्रारंभिक जांच के मुताबिक, कुछ तकनीकी समस्या के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है।” उन्होंने बताया कि पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।