तूफ़ान फानी के बाद आज ओडिशा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री यहां फानी तूफान से हुई तबाही का जायजा लेने के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं पुनर्वास के अलावा ताजा हालात की जानकारी लेंगे।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : विनाशकारी तूफान फानी के गुजर जाने के 36 घंटे बाद भी ओडिशा के प्रभावित इलाकों मे व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। पुरी व खुर्दा जिले सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां बिजली-पानी व खाद्य सामग्री का संकट अभी भी बना हुआ है। उधर मृतकों की संख्या 39 तक पहुंच जाने की सूचना है। हालांकि मुख्य सचिव ने 29 लोगों के ही मरने की पुष्टि की है। पुरी में ही 21 लोगों की जान चली गई है। तूफान से राज्य के 11 जिले प्रभावित हुए हैं। पुरी व खुर्दा पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। अभी भी बिजली, पानी और खाने के सामान की आपूर्ति सुचारू ढंग से शुरू नहीं हो पाई है। राज्य सरकार ने कहा, हालात को सामान्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां फानी तूफान से हुई तबाही का जायजा लेने के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं पुनर्वास के अलावा ताजा हालात की जानकारी लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.