तीसरी संतान को वोट देने का हक न हो, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून होना चाहिए – रामदेव
गिरिराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बाबा रामदेव के दिए बयान को हमें सकारात्मक तरीके से लेना होगा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है। रामदेव ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून होना चाहिए। साथ ही कहा कि तीसरी संतान को वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए। गिरिराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बाबा रामदेव के दिए बयान को हमें सकारात्मक तरीके से लेना होगा। विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है और इसके लिए सख्त कानून बने।बाबा रामदेव रविवार को हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अब कानून के जरिए ही आबादी पर लगाम लगाई जा सकेगी। बाबा ने दो बच्चों की नीति का समर्थन करते हुए कहा था कि तीसरी संतान को वोट डालने समेत अन्य नागरिक अधिकार नहीं मिलने चाहिए। ऐसे बच्चे चाहे किसी भी जाति के हों, उनके चुनाव लड़ने और अन्य सरकारी नौकरियों के हक से भी वंचित किया जाना चाहिए।