तीन तलाक बिल पर महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधा।

पीडीपी की अध्‍यक्ष महबूबा ने कहा कि तीन तलाक बिल लाकर बीजेपी हमारे घरों में घुसपैठ कर रही है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पीडीपी की अध्‍यक्ष महबूबा ने कहा कि तीन तलाक बिल लाकर बीजेपी हमारे घरों में घुसपैठ कर रही है। इससे हमारी फैमिली लाइफ डिस्‍टर्ब होगी। यही नहीं इससे महिलाओं और पुरुषों को आर्थिक समस्‍याएं भी होंगी।
उन्‍होंने कहा, ‘मुझे शादी टूटने के दर्द से गुजरना पड़ा है और मैं यह महसूस करती हूं कि शादी टूटने के बाद महिलाएं सबसे ज्‍यादा आर्थिक चुनौती से जूझती हैं। जब हम आरक्षण की बात करते हैं तो बीजेपी इसे धर्म के आधार पर खारिज कर देती है। लेकिन जब इस तरह के कानून की बात होती है तब वे संसद चले जाते हैं।’ बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास करवाने के बाद अब केंद्र सरकार के सामने उसे राज्यसभा में पास करवाने की चुनौती है। साझी विपक्षी रणनीति के तहत, सभापति को चिट्ठी लिखकर गया है कि राज्यसभा में पेश होने से पहले बिल को सिलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाए। इस पत्र पर करीब 12 दलों के नेताओं के साइन बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने भी मीटिंग की। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। राज्यसभा में बिल पर चर्चा 2 बजे शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले ही विपक्षी दलों ने मीटिंग की। इसके लिए कई विपक्षी दलों के सांसद राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के चेंबर में जुटे। सामने आई तस्वीर में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ, आनंद शर्मा, आप नेता संजय सिंह, रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डी राजा, आरजेडी के मनोज कुमार झा ने इस बैठक में हिस्सा लिया। दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से विजय गोयल ने राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पारित करने के लिए सभी दलों से संपर्क साधा है। इसके अलावा सोमवार को बीजेपी ने भी बैठक की है। जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह आदि शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.