तीनों सेनाओं को शामिल करते हुए गठित होगी युद्ध क्षेत्र कमान।
सूत्र ने कहा कि वह एकीकृत एयर डिफेंस कमान का ढांचा आदि तय करने में जुटे हैं। सैन्य मामलों के विभाग को संयुक्त सैन्य कमान तैयार करने का आदेश दिया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सेना में सुधारों का दौर जारी है। तेजी से कदम बढ़ाते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत इस साल जून तक एकीकृत ट्राइ-सर्विस कमान स्थापित करना चाहते हैं। वायुसेना के एक अधिकारी इसके प्रमुख होंगे। सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘सैन्य मामलों के विभाग को दिए गए आदेश के तहत पहली एकीकृत सैन्य संरचना तैयार की जाएगी। यह एयर डिफेंस कमान होगी जिसके प्रमुख एक एयर मार्शल होंगे।’ सीडीएस ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने और वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया से बातचीत शुरू कर दी है। सूत्र ने कहा कि वह एकीकृत एयर डिफेंस कमान का ढांचा आदि तय करने में जुटे हैं। सैन्य मामलों के विभाग को संयुक्त सैन्य कमान तैयार करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही युद्ध क्षेत्र कमान भी बनाने के लिए कहा है जो तीनों सेनाओं को शामिल करते हुए एक विशाल पुनर्गठन होगा। जनरल रावत युद्ध क्षेत्र कमान के अतिरिक्त प्रायद्वीप कमान और लाजिस्टिक कमान तैयार करने पर भी काम कर रहे हैं।सूत्रों ने कहा कि युद्ध क्षेत्र कमान या अन्य एकीकृत कमान की अगुआई करने के लिए अतिरिक्त जनरल रैंक का कोई पद सृजित नहीं किया जाएगा। तीनों सेनाओं के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी इसके प्रमुख बनाए जाएंगे। हर सर्विस के पास उसकी अपनी एयर डिफेंस व्यवस्था है। एयर डिफेंस कमान एयर डिफेंस, सेना, वायुसेना एवं नौसेना की संपत्तियों को एकीकृत करेगी और संयुक्त रूप से देश को हवाई सुरक्षा प्रदान करेगी। बालाकोट एवं अन्य अभियानों से जो भी अनुभव मिला है उसे भी एयर डिफेंस कमान का ढांचा तैयार करने में शामिल किया गया है।