डॉगी ने काटा पुलिस अफसर को तो हो गया गिरफ्तार, फेसबुक पर चले अभियान के कारण छुटा !

एक पुलिस अधिकारी ने उसे सड़क पर खुला घूमता देख लिया, जिसके बाद वह उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इंग्लैंड की नॉर्थैम्पटनशायर पुलिस ने एक डॉगी को इसलिए गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसने विभाग के एक अधिकारी को काट लिया था। इस हरकत के लिए पुलिस ने चार महीने के डॉगी ‘बंगल’ को खतरनाक बताकर उस पर डेंजरस डॉग एक्ट लगाया था। बंगल को 9 महीने के लिए कस्टडी में भी रखा जाना था, लेकिन मामला सार्वजनिक होने के बाद पूरे शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। डॉगी को छुड़ाने के लिए करीब 5 हजार लोगों ने सोशल मीडिया में याचिका भी डाली।

Puppy arrested in UK for biting police officer released after online campai

आखिरकार पुलिस को दबाव में बंगल को छोड़ना पड़ा।बंगल 17 नवंबर को इलेक्ट्रिक गेट खुला पाकर अपने मालिक के घर से भाग निकला था। एक पुलिस अधिकारी ने उसे सड़क पर खुला घूमता देख लिया, जिसके बाद वह उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा। बंगल ने उसके हाथ और बाजू में काट लिया। इस पर दूसरे पुलिसकर्मियों ने डॉगी को पकड़ लिया और उसे पुलिस स्टेशन ले गए। यहां पर बंगल को कस्टडी में रखने का फैसला हुआ।

Puppy arrested in UK for biting police officer released after online campai

डॉगी को 5 दिन से ज्यादा बंद रखने की बात जब मीडिया में सार्वजनिक हुई तो लोगों ने बंगल की रिहाई के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू कर दिया। करीब 3700 लोगों के एक ग्रुप ने इस मामले में एक याचिका भी दायर की। डॉगी के मालिक डेविड और सुजन हेयस ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती देने के लिए वकीलों की सेवाएं ली थीं

Leave A Reply

Your email address will not be published.