डॉक्टर का कारनामा, बायां हाथ टूटा, दायें हाथ का किया प्लास्टर

बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए दाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बिहार के नामचीन दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में डॉक्टरों ने अजब कारनामा अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में कुछ लोग अपने बच्चे का इलाज कराने आए थे। उसके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए दाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में शिकायत सुनने के लिए भी कोई अफसर नहीं है। बिहार के दरभंगा जिले के हनुमान नगर में रहने वाला फैजान सोमवार को अपने परिजनों के साथ दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया था। बताया जा रहा है कि खेलते वक्त गिरने से उसके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर को बताया था कि बच्चे के बाएं हाथ में चोट लगी है। इसके बावजूद उन्होंने दाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। बच्चे के परिजनों का आरोप था कि उन्हें अस्पताल में काफी परेशान किया गया। प्लास्टर के लिए दवा उन्हें बाहर से खरीदकर लानी पड़ी। यहां तक कि यहां तक कि अस्पताल ने रुई भी नहीं दी। साथ ही, इलाज के लिए भी इधर-उधर चक्कर लगवाते रहे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गलत प्लास्टर होने के बाद वे मामले की शिकायत करना चाहते थे। ऐसे में वे हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट से मिलने पहुंचे तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। उनसे कहा गया कि अगर आप सुपरिंटेंडेंट से मिलना चाहते हैं तो मंगलवार सुबह 11 बजे आएं। इसके बाद पीड़ित परिवार बिना शिकायत किए ही हनुमान नगर लौट गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.