नई दिल्लीः ZTE ब्रांड नुबिया ने z सीरीज का नया स्मार्टफोन नुबिया Z17 मिनी लॉन्च किया है. चीनी बाजार में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन ( लगभग 16000 रुपये) और 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग18,800 रुपये) है.
13 अप्रैल से ये चीन के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेकिन भारत में ये कब तक आएगा इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
नूबिया Z17 मिनी के फीचर्स की बात करें तो इसमें मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है साथ ही किनारों पर बेहद पतले बेजल दिए गए हैं. डिवाइस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
डुअल सिम वाले नुबिया Z17 मिनी में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये फोन दो प्रोसेसर वैरिएंट स्नैपड्रैगन 652 औऱ स्नैपड्रैगन 653 के साथ आएगा जो रैम वैरिएंट पर निर्भर होगा.
इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसका डुअल कैमरा सेटअप. रियर पैनल पर कंपनी ने 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस कैमरे दिए हैं. पहले में मोनोक्रोम लेंस और दूसरे में RGB लेंस दिए गए हैं. कैमरा OIS और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव होगा. इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, NFC, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.