डीजीपी साहिब मेरे पति को है पुलिस से जान का खतरा

पत्नी ने भेजी मुख्यमंत्री व डीजीपी को शिकायत, स्वतंत्रता सैनानी की बेटी का छलका दर्द

डीजीपी साहिब मेरे पति को है पुलिस से जान का खतरा
– पत्नी ने भेजी मुख्यमंत्री व डीजीपी को शिकायत, स्वतंत्रता सैनानी की बेटी का छलका दर्द
– मारते हुए पति को घर से घसीट कर ले गई पुलिस, गाली गलौच भी किया
न्यूज लाईव नाऊ : शिमला (ओम शर्मा) : खाकी अकसर अपनी गुंडागर्दी और आम लोगों पर अत्याचार के लिए दागी रही है। इससे पहले भी जिला पुलिस बीबीएन के कर्मचारियों पर दंबगई के आरोप लगे हैं। पुलिस थाना बरोटीवाला के प्रभारी और कर्मियों पर मारपीट के आरोपों की शिकायत पीडि़त पत्नी ने डीजीपी शिमला और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजी है। दलित परिवार से संबंधित महिला ने शिकायत में बताया कि उनके दादा जी स्वतंत्रता सैनानी, पिता आर्मी में शहीद हो चुके हैं। उनकी माता को वीर नारी का सम्मान प्राप्त हुआ है। रीनू देवी पत्नी नरेश कुमार गांव छातीपुरा पुलिस थाना बरोटीवाला ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को थाना प्रभारी बरोटीवाला और अन्य कर्मी हमारे घर आए और दरवाजा खोलते ही थाना प्रभारी और उनके कर्मियों ने उसके पति से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने मेरी पति को बुरी तरह से पीटा जब पति ने पूछा की मेरा कसूर क्या है तो पुलिस कर्मियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की बात कही। जिसके बाद पुलिस गांव में से सरेआम घसीटते हुए उसके पति को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर बरोटीवाला पुलिस थाना ले गई। पुलिस ने थाने में पति को दोबारा फिर बेल्टों और मुक्कों से मारा और अपशब्द कहे। इतना सब करने का कारण बार बार पूछने पर थाना प्रभारी और अन्य कर्मियों ने कुछ नहीं बताया।


पुलिस से पीडि़त पत्नी ने गुहार लगाई कि उसके पति को थाना प्रभारी और पुलिस से खतरा है। पति को बुरी तरह से पीटा गया जिसके बाद पूरा परिवार बच्चों समेत घर से बाहर नहीं निकल रहा। महिला ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और उसने मामले की शिकायत एसपी बद्दी को भी दी। महिला ने बताया कि एसपी बद्दी को शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पति बुरी तरह से घायल हैं और उनकी देखभाल के लिए भी कोई नहीं। पुलिस उनके फोन भी छीनकर ले गई। महिला ने शिकायत भेजकर डीजीपी शिमला और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इंसाफ की गुहार लगाई है।
उधर एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताय कि शिकायत के बाद डीएसपी बद्दी को जांच के आदेश जारी किए गए हैं। डीएसपी खजाना राम का कहना है कि महिला के पति पर उसके माता पिता ने मारपीट के आरोप लगाया हैं और माता पिता घर से बाहर हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.