नोटबंदी के एक महीने बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके कई नई घोषणाएं की। इन घोषणाओं में रेलवे ई टिकट, सरकारी बीमा, क्रेडिट कार्ड, पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट, किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड, टोल प्लाजा संबंधित जानकारी है। वित्तमंत्री ने ऐसी कई घोषणाएं की, जिसमें विभिन्न प्रकार की छूट दी गई है। नोटबंदी से संबंधित कई ऐसी घोषणाएं की है, जिससे आम लोगों को आसानी हो सकती है। आइए क्रमबद्ध जानते हैं जेटली द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में…
वित्तमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं
– डिजिटल मोड से पेट्रोल और डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
– नाबार्ड के माध्यम से ग्रामीण और सहकारी बैंकों में किसानों को जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है उन्हे RUPAY किसान कार्ड दिया जाएगा।
– डिजिटल पेमेंट से सीजनल और मासिक रेल पास खरीदने पर 0.5 फीसदी का लाभ यात्रियों को मिलेगा।
– रेलवे का ई टिकट खरीदने पर सरकार 10 लाख का बीमा कवर निशुल्क देगी।
– रेलवे में अन्य सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
– सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर और प्रीमियम देने पर जनरल इंश्योरेंस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
– लाइफ इंश्योरेंस पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
– नेशनल हाइवे पर जो कार्ड्स का इस्तेमाल करके डिजिटल पेमेंट करेंगे, उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
– ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्वाइप मशीन और माइक्रो एटीएम को बढ़ावा दिया जाएगा।
– ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 की आबादी में 2 POS (कार्ड स्वापिंग मशीन) मशीन दी जाएंगी। इसके लिए पहले 1 लाख गांवों का चयन होगा।