शादी समारोह में साथ डांस करने से इनकार करने पर जिस डांसर को गोली मार दी गई, वह दो महीने की प्रेगनेंट थी। बताया जा रहा है कि 22 साल की डांसर ने दूल्हे के भाई के साथ डांस करने से मना कर दिया था, इसी वजह से उसको गोली मार दी गई। आरोपी शराब के नशे में था।घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि आईपीसी की धारा 302 के तहत 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें गोली चलाने वाले, हथियार लाने वाले, एक परिजन और पैलेस का मालिक का नाम भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों से पूछताछ के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस बीच डांसर की हत्या से एक बार फिर जेसिका लाल हत्याकांड की यादें लोगों के जेहन में ताजा हो गई हैं। 1999 में मॉडल जेसिका की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी, क्योंकि उसने और अधिक शराब पिलाने से इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि शहर के आशीर्वाद पैलेस में शनिवार देर रात शादी समारोह में गोली चलने से एक ऑर्केस्ट्रा डांसर की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब स्टेज पर चार लड़कियां डांस कर रही थीं। अचानक स्टेज के बिल्कुल सामने 12 बोर की रिवॉल्वर से फायरिंग हुई जो स्टेज पर डांस कर रही लड़की को लग गई और मौके पर ही डांसर की मौत हो गई।