ट्रेन पकड़ने की होड़ में जान की बाजी लगा रहे हैं यात्री

train india 9छठ समाप्त होते ही उत्तर बिहार से दिल्ली,पंजाब व बंगाल जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ट्रेन की जनरल बोगियों में तो घूसने तक की जगह नहीं है। मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर से गुजरने वाली गाड़ियां बिहार संपर्कक्रांति, वैशाली, आम्रपाली, अवध आसाम, मिथिला आदि एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्री जान की बाजी लगा रहे हैं।

ट्रेनों को पकड़ने के लिए लोग 18 घंटे पहले से स्टेशनों पर जुट रहे हैं। भीड़ के कारण स्लीपर कोचों का हाल भी खराब है। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशनों पर रेलवे ने अधिकारियों व जवानों की तैनाती कर रखी है। पर, भीड़ के आगे सब कम पड़ रहा है। ट्रेन में घुसने के लिए लोग बोगियों की इमरजेंसी खिड़की का भी सहारा ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.