ट्रम्प : हम भारत के साथ, आतंकवाद को कभी जीतने नहीं देंगे

मेरिकी आतंकवाद विरोधी शीर्ष अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा, ‘‘यदि एक देश आतंकवाद से पीड़ित है तो हम सभी पीड़ित हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मुंबई हमले की बरसी पर देर रात ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- मुंबई आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर न्याय के लिए अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है। हम कभी भी आतंकियों को जीतने नहीं देंगे या जीत के करीब नहीं आने देंगे। इस हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 निर्दोष लोग मारे गए थे।उधर, अमेरिकी आतंकवाद विरोधी शीर्ष अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा, ‘‘यदि एक देश आतंकवाद से पीड़ित है तो हम सभी पीड़ित हैं। मुंबई हमले भारत में किए गए थे, लेकिन आतंकवादियों ने कई राष्ट्रों का खून बहाया। हम सभी देशों, खासकर पाकिस्तान को अपराधियों को कानून की जद में लाने के लिए कहते हैं। सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और इसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आगे आना होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका एकसाथ जुड़े हुए हैं। एक-दूसरे के साथ रक्षा सहयोग से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।’’इससे पहले सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मुंबई हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति की जानकारी देने पर 50 लाख डॉलर (करीब 35 करोड़ रुपए) के इनाम का एेलान किया। उन्होंने कहा, ‘‘26/11 की बर्बरता ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया था। अमेरिका इस बर्बरता के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दायित्वों को लागू करने के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करेगा।’’पोम्पियो ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से कहा जाएगा कि वह अमानवीय हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा और दूसरे आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए। पीड़ित परिवारों के लिए यह बेहद दुख की बात है कि हमले की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ 10 साल बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई।’’विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उसने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही हमले से जुड़े लोगों की सूचना देने वालों को इनाम देने का ऐलान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.