टीआरपी मामला :जाँच के बाद ही होगा फ़ैसला।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): देश में हाल ही में एक नया घोटाला सामने आया है जो की टीआरपी घोटाला है। बता दें की एस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाली सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मामलों की संसदीय समिति ने इसकी जांच करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद और समिति के सदस्य कार्ति चिदंबरम ने थरूर से इस मामले पर संज्ञान लेने और जांच शुरू करने की अपील की है। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का भी सुझाव दिया है।

समिति ने टीआरपी में हेरफेर की खबरों को गंभीरता से लिया है और इस मामले में विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्ति ने कहा, सरकार का विज्ञापनों पर होने वाला खर्च टीआरपी पर निर्भर करता है। इस तरह के फर्जी आंकड़ों के आधार पर जनता का पैसा खर्च नहीं किया जाना चाहिए। टीवी कंपनियों का मूल्यांकन टीआरपी से होता है जो अब सवाल के घेरे में है। कार्ति का समर्थन करते हुए पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, टीआरपी के सिस्टम ने प्रसारण उद्योग खासतौर से मीडिया चैनलों को बिगाड़ दिया है। इसकी कड़ी तौर पर जाँच बेहद अनिवार्य है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.