जैक मा ने कहा – अलीबाबा ग्रुप में आना चाहते हैं तो 12 घंटे काम करने को रहें तैयार

996 काम करने के योग्य होना एक बड़ा वरदान है: अलीबाबा फाउंडर

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एक तरफ जहां कई कंपनियां कर्मचारियों की क्षमता और रचनात्मकता बढ़ाने के लिए सप्ताह में 4 ही दिन और अपेक्षाकृत कम घंटे काम कराने पर विचार कर रही हैं तो इस बीच दुनिया के बड़े कारोबारियों में शामिल जैक मा ने ‘ओवरटाइम वर्कल्चर’ की वकालत की है। चीन के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अलीबाबा के सीईओ ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और सप्ताह में छह दिन काम करना होगा।ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा की एक आतंरिक बैठक में जैक मा ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है, जो 8 घंटे ही ऑफिस में बिताना चाहते हैं। अलीबाबा के आधिकारिक विबो अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई है। उन्होंने 996 वर्क कल्चर (सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और सप्ताह में 6 दिन) की जोरदार वकालत की है।चीन के सबसे अमीर व्यक्ति ने कहा, ‘996 काम करने के योग्य होना एक बड़ा वरदान है। यदि आप अलीबाबा ग्रुप जॉइन करना चाहते हैं तो आपको एक दिन में 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना है। ‘जैक मा के इस बयान पर बहुत से लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विबो पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘बकवास, यह भी नहीं बताया गया है कि कंपनी 996 शेड्यूल के लिए ओवरटाइम पेमेंट करती है या नहीं। मुझे उम्मीद है कि लोग कानून के मुताबिक चलेंगे ना कि अपने विचार से।’ एक अन्य ने कहा, ‘बॉस लोग 996 जॉब करते हैं क्योंकि वे खुद के लिए और अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।’चाइनीज टेक इंडस्ट्री में अधिक घंटे काम की वजह से प्रोग्रामर्स और स्टार्टअप फाउंडर्स की असमय मौत के बहुत से मामले आए हैं। पिछले ही महीने चीन के प्रोग्रामर्स ने ऑनलाइन कोड शेयरिंग कॉम्युनिटी ‘गिथुब’ पर श्रम की खराब स्थिति के खिलाफ मुहिम छेड़ा था। 996.ICU नाम का यह कैंपेन इस साइट पर सबसे अधिक लोकप्रिय हो गया और इसे 211,000 से ज्यादा स्टार मिले। ‘996.ICU’ प्रोजेक्ट पेज पर लिखा गया है,’996 वर्ककल्चर का पालन करके आप खुद को ICU में पहुंचाने का जोखिम ले रहे हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.