(एन एल एन मीडिया-न्यूज़ लाइ व नाऊ) : मानव संसाधन मंत्रालय की नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय स्कूल में प्रवेश परीक्षा कशेड्यूल जारी किया है। इसके तहत 21 अप्रैल को यह प्रवेश परीक्षा 11 से 1ः30 बजे तक ली जाएगी। इसके लिए प्रदेश में विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत इस प्रवेश परीक्षा के लिए जिला शिमला के 17 स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं, जबकि किन्नौर में चार, लाहुल-स्पीति में छह, कांगड़ा में 12, ऊना में सात, सोलन में सात, बिलासपुर में तीन व हमीरपुर में पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं।