जियोनी के चेयरमैन ने जुए में हारे 1000 करोड़ रु !, कंपनी हो सकती है दिवालिया
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक लिरॉन ने कहा कि वो 1008 करोड़ रुपए (14.4 करोड़ डॉलर) की रकम हारे थे
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : चीन की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई है। चीन की मीडिया वेबसाइट जेमियां के मुताबिक जियोनी के चेयरमैन लियु लिरॉन की जुए की लत की वजह से यह नौबत आई है। क्योंकि, लिरॉन जुए में 9800 करोड़ रुपए (1.4 अरब डॉलर) हार गए। हालांकि, एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक लिरॉन ने कहा कि वो 1008 करोड़ रुपए (14.4 करोड़ डॉलर) की रकम हारे थे।जेमियां वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जियोनी अपने सप्लायर को भुगतान नहीं कर पा रही। इसलिए 20 सप्लायर कंपनियों ने जियोनी को दिवालिया घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।जियोनी के चेयरमैन लिरॉन का कहना है कि उन्होंने जुए में कंपनी की रकम का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन, वो कंपनी फंड से उधार ले सकते हैं। जियोनी ने अप्रैल में कहा था कि वह भारत में इस साल 650 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। क्योंकि, वह यहां टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रैंड्स में शामिल होना चाहती है।कंपनी ने इस साल अप्रैल में जियोनी एफ205 और जियोनी एस11 लाइट फोन लॉन्च करने के साथ भारतीय बाजार में वापसी की थी। ये दोनों मोबाइल सेल्फी के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए ये दोनों हैंडसेट लॉन्च किए गए थे।