जामील एसी कंपनी ने नहीं दिया 6 महीने से मजदूरों को वेतन, 50 कामगार किए बाहर

कामगारों को पड़े रोटी के लाले, आंदोलन पर उतरेंगे कामगार, श्रम विभाग को दी शिकायत

जामील एसी कंपनी ने नहीं दिया 6 महीने से मजदूरों को वेतन, 50 कामगार किए बाहर
– कामगारों को पड़े रोटी के लाले, आंदोलन पर उतरेंगे कामगार, श्रम विभाग को दी शिकायत
न्यूज लाईव नाऊ: बीबीएन (ऊमा धीमान): एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत नालागढ़ के खेड़ा में स्थित जामील एयर कंडीशन कंपनी द्वारा पिछले 6 महीनों से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया है। कंपनी के कामगारों का कहना है कि वह पिछले 10-11 सालों से जामील एयर कंडीशन कंपनी काम कर रहे है। एक तरफ तो कंपनी वेतन नहीं दे रही दूसरी तरफ कंपनी ने कामगारों को बिना किसी नोटिस बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके चलते लगभग 50 से अधिक कामगार जहां सड़क पर आ गए हैं वहीं उन्हें दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़े हैं। उद्योग द्वारा पीडि़त कामगारों ने बताया कि वेतन से उनका पीएफ भी काटा जाता है लेकिन जिसका कोई हिसाब नहीं है। कामगारों का कहना है कि वह कंपनी से अपना हक मांग रहे हैं लेकिन कंपनी प्रबंधन उन्हें उल्टा आंखे दिखा रहा है। जिसके चलते अब कामगारों ने आंदोलन का रास्ता चुना है। कामगारों ने एक लिखित शिकायत भी श्रम विभाग को सौंपी है। कामगारों का दो टूक कहना है कि अगर उन्हें वेतन न दिया गया और न हिसाब क्लीयर किया गया तो कामगार भूख हड़ताल पर बैठेंगे। वहीं कंपनी ने उन्हें किस कारण बिना नोटिस बाहर का रास्ता दिखाया है उसका भी प्रबंधन जबाब दे।


—-ब्यान: उधर इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित का कहना है कि कामगारों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कामगार अगर इंटक के पास शिकायत देते हैं तो उन्हें उनका हक हर कीमत पर दिलवाया जाएगा। इंटक के पास कोई भी कामगार कोई भी समस्या लेकर आता है तो इंटक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
—-ब्यान: श्रम विभाग नालागढ़ के अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि विभाग के पास जामील एयर कंडीशनर की शिकायत आई है। कंपनी प्रबंधन को 31 दिसंबर को बुलाया गया है, कंपनी की हालत ठीक नहीं जिसके चलते कंपनी कामगारों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर रही है लेकिन कामगार जाना नहीं चाहते। जो भी विवाद है उसे 31 दिसंबर को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.