जापान में चलेगी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन

उम्मीद की जा रही है कि यह ट्रेन 2030 के आस-पास ऑपरेशन में आएगी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जापान में दुनिया की सबसे तेज नई शिंकानसेन बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। ये ट्रेन 400 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इसका नाम अल्फा-एक्स है। सुरंग में हवा से आने वाली रुकावट से निपटने के लिए इसमें विशेष टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। इसके फ्रंट कार में 22 मीटर नोज लगाई गई है।उम्मीद की जा रही है कि यह ट्रेन 2030 के आस-पास ऑपरेशन में आएगी। इसका ट्रायल रन 3 साल से ज्यादा वक्त तक चलेगा, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई है। इसके साथ ही यह ट्रेन चीन के बीजिंग और शंघाई को कनेक्ट करने वाली चर्चित ट्रेन फुक्सिंग होआ के मुकाबले 10 किमी तेज होगी।इस ट्रेन का परीक्षण जापान के सिदाई और ओमोरी शहरों के बीच होगा। दोनों के बीच 280 किलोमीटर की दूरी है। परीक्षण सप्ताह में दो बार किया जाएगा। एक और ट्रेन शिन्कानसेन एन 700 एस की टेस्टिंग जारी है, जिसकी शुरुआत एक साल पहले की गई थी। इसकी अधिकतम रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा किया गया।ट्रेन की गति को धीमा करने के लिए परंपरागत ब्रेक के साथ साथ मैग्नेटिक प्लेट्स होंगे।इसमें बैलेंस और कंफर्ट के लिए डैंपर और एयर सस्पेंशन होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.