जापान कारोबारी ने परिचितों की मूर्तियों का पार्क बनवाया, खर्च किए थे 308 करोड़ रु. !

मूर्तियां 1989 में अरबपति कारोबारी मुत्सुओ फुरुकावा ने एक चीनी मूर्तिकार से बनवाई थीं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जापान के तोयामा शहर में 30 साल से एक पार्क पर्यटकों के बीच आश्चर्य का विषय बना है। पार्क में करीब 800 मूर्तियां लगी हैं। ये बिल्कुल किसी असली इंसान जैसी लगती हैं। मूर्तियां 1989 में अरबपति कारोबारी मुत्सुओ फुरुकावा ने एक चीनी मूर्तिकार से बनवाई थीं। उस दौर में फुरुकावा ने मूर्ति बनवाने पर 4.4 करोड़ डॉलर (करीब 308 करोड़ रुपए) खर्च कर दिए थे। दरअसल, फुरुकावा मूर्तियों को अपने जानने वालों जैसा बनवाना चाहते थे, ताकि लोग हमेशा उनकी और उनके आसपास रहने वाले लोगों की जिंदगी को याद रख सकें। कई मूर्तियों को सूट और यूनिफॉर्म पहने भी दर्शाया गया है।

Japan Sculpture Park where statues look like real person

इत्तेफाक से यह पार्क ‘फुराइ सेकिबुत्सु नो सातो’ नाम के गांव में है, जिसका मतलब होता है ‘बौद्ध मूर्तियों से मिलने का गांव।’पार्क को देखने के लिए अब हर साल हजारों लोग आते हैं, लेकिन फुरुकावा के मरने के बाद उनका यह पार्क भी लंबे समय तक वीरान रहा। हालांकि, कुछ सालों पहले ही फोटोग्राफर केन ओहकी ने इस पार्क को दोबारा ढूंढ निकाला। केन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी तारीफ में लिखा कि तोयामा बिल्कुल किसी खोए हुए प्रांत जैसा था, जो मुझे अचानक ही मिल गया। केन के मुताबिक, “बड़ी-बड़ी घास के बीच मूर्तियां इतनी असली लगती हैं कि जब आप किसी एक की फोटो लेते हैं तो लगता है कि कोई और पीछे खड़ा होकर आपको देख रहा है।”

बौद्ध भिक्षुओं और असली लोगों के जैसे बनें हैं जापान के

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.