जानिए देशभर में NRC लागू हुआ तो कैसे साबित करेंगे अपनी नागरिकता?

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पूरे देश में मोदी सरकार NRC लागू करने जा रही है। अब अपनी पहचान बताने के लिए किसी मतदाता पहचान पत्र कि जरुरत नहीं है। आप अपनी पहचान बताने के लिए गवाह भी ले जा सकते है जो कि मान्य है। संशोधित नागरिकता अधिनियम और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) को लेकर देश में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और प्रदर्शन में काफी हिंसा और तोड़फोड़ भी हुयी है।सरकार कि तरफ से यह बात स्पष्ट रूप से कही गयी है कि राष्ट्रीय स्तर पर NRC जैसी कोई औपचारिक पहल अभी शुरू ही नहीं हुई है और ना ही इसकी आधिकारिक ऐलान किया गया है। अगर राष्ट्रीय स्तर पर NRC होती है तो उसके लिए 1971 से पहले का पहचान का कागज़ात पेश करना आवश्यक नहीं होगा। यह कटऑफ डेट सिर्फ असम के लिए थी। असम का एनआरसी का मामला बिल्कुल अलग था। वहां अपनाई गई प्रक्रिया असम समझौते और शीर्ष अदालत के दिशा-निर्देशों के तहत थी। पूरे देश में होने वाली एनआरसी की प्रक्रिया उससे अलग सिटीजनशिप (रजिस्ट्रेशनशिप ऑफ सिटीजंस ऐंड इशू ऑफ नैशनल आइडेंटिटी कार्ड्स) रूल्स-2003 के अनुसार होगी। इसलिए देश के नागरिको को परेशान होने कि आवश्यक्ता नहीं है। अगर NRC के दौरान कोई शख्स अशिक्षित है और उसके पास कोई पहचान का कोई कागज़ नहीं है तो वह गवाह के माध्यम से भी अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेगा। यह बात एकदम स्पष्ट है कि किसी को भी मजहब के आधार पर NRC से बाहर नहीं रखा जाएगा।नागरिकता जन्म की तारीख और स्थान से संबंधित किसी भी डॉक्यूमेंट को जमा करके भी साबित की जा सकती है। आप अपने माता पिता के जन्म के विवरण से ये साबित क्र सकते है कि आप देश के नागरिक है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.