जानिए क्यों हिमाचल में वोट नहीं डाल सकेंगी कंगना रनौत

जांच के बाद कंगना का नाम अनुपस्थित, स्थानांतरित अथवा मृत (एएसडी) वोटर लिस्ट में डाल दिया गया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल से ताल्लुक रखने वाली सिने अभिनेत्री कंगना रणौत हिमाचल में वोट नहीं दे सकेंगी।प्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने कंगना का नाम मुंबई और हिमाचल में दो जगह होने की बात सामने आने के बाद जांच की है। जांच के बाद कंगना का नाम अनुपस्थित, स्थानांतरित अथवा मृत (एएसडी) वोटर लिस्ट में डाल दिया गया है।इसकी वजह से अब चाह कर भी कंगना हिमाचल में वोट नहीं डाल सकेंगी। चुनाव खत्म होने के बाद उनसे एक जगह वोटर लिस्ट में अपना नाम कटवाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। उनके जवाब के बाद आयोग एक जगह से उनका नाम वोटर लिस्ट से काट देगा।दरअसल, 13 अप्रैल को अमर उजाला में ‘बॉलीवुड क्वीन कंगना का हिमाचल ही नहीं, मुंबई में भी वोट’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें खुलासा किया गया था कि कंगना का मुंबई और मंडी के सरकाघाट में दो जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है।दोनों ही जगह उनके नाम व पिता के नाम में कुछ अंतर भी था। खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्य निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर एआरओ सरकाघाट ने मामले की जांच की। इस दौरान जब कंगना के नाम की जांच हुई तो वह अनुपस्थित मिलीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.