जाकिर नाईक पर कसा शिकंजा, गृह मंत्रालय लगा सकता है IRF पर बैन

zakir-naik-21-580x382

नई दिल्ली: इस्लाम के विवादित प्रचारक जाकिर नाईक को लेकर बड़ी खबर है. कानून मंत्रालय ने सरकार से कहा है कि जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन(आईआरएफ) को बैन किया जा सकता है. कानून मंत्रालय ने जाकिर नाईक पर दर्ज 2005 और 2012 के एफआईआऱ को आधार बनाकर सरकार को सिफारिश भेजी है.

संस्था को गैर कानूनी संगठन घोषित करने को कहा

गृह मंत्रालय ने भी जाकिर की संस्था को गैर कानूनी संगठन घोषित करने को कहा है. 1991 से जाकिर का इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन काम कर रहा है. संगठन पर धर्मांतरण कराने और आईएस के लिए लोगों को भेजने का भी आरोप लग चुका है. बैन लगाने का मतलब ये होगा कि कोई भी व्यक्ति इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का सदस्य नहीं बन सकता है.

बैन लगा तो कम से कम 5 साल के लिए लगेगा

अगर बनता है तो कानूनी कार्रवाई का भागी बनेगा. अगर बैन लगा तो कम से कम 5 साल के लिए लगेगा. संगठन कहीं से चंदा भी नहीं ले सकेगा. कोई चंदा दे भी नहीं सकता. हालांकि संसद में सरकार कह चुकी है कि जाकिर के आतंकी कनेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन 55 आतंकी जाकिर के भाषणों से प्रेरित रहे हैं.

ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद से चर्चा में

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद से चर्चा में आए जाकिर नाईक पेशे से डॉक्टर है. लेकिन, रोगियों के इलाज में उसका मन नहीं लगा और डॉक्टरी छोड़ कर इस्लाम के प्रचार प्रसार में जुट गया. जिसके बाद उन्होंने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन बनाया और पूरी दुनिया में इस्लाम और कुरान पर लेक्चर देने लगा.

जाकिर को सुनने वालों को संख्या बहुत है

जाकिर को सुनने वालों को संख्या कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2012 में बिहार के किशनगंज में जाकिर की एक सभा हुई. जिसमें, 10 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. जाकिर मीडिया से भी नाराज रहता है. उसका आरोप है कि मीडिया वाले मुसलमानों की छवि खराब करते हैं.

नाईक का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ

जाकिर नाईक का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ. मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जाकिर ने 1991 में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की. इस संस्था का मकसद था गैर मुस्लिमों को इस्लाम का सही मतलब समझाना. इसी मकसद से जाकिर ने खुद दुनिया भर में घूम घूम कर कुरान और इस्लाम पर लेक्चर देना शुरू कर दिया.

कई खूंखार आतंकियों ने ली है जाकिर से प्रेरणा

जाकिर नाईक पिछले 20 सालों में 30 से ज्यादा देशों में 2000 से भी ज्यादा सभाएं कर चुका है. जाकिर नाईक की वेशभूषा और भाषा दूसरे इस्लामिक धर्मगुरुओं से बिलकुल अलग है. वो सूट पहनकर कुरान की आयतें पढ़ता है. उर्दू की जगह अंग्रेजी में बोलता है. उस पर आरोप है कि उसके भाषणों से आतंकी प्रेरणा ले रहे हैं. कई खूंखार आतंकी इस फेहरिस्त में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.