सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ
उपमंडलाधिकारी, नागरिक, सुन्दरनगर श्री राहुल चैहान की अध्यक्षता में आज उपमंडल स्तरीय रैडक्रास मेले के आयोजन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक 8 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहर पार्क में करेंगे । उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मेले के प्रबंधों बारे आवश्यक कदम उठाने को कहा । उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा ।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रैडी ब्लड डोनर, सुन्दरनगर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मेले में तम्बोला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ।
इसके बाद उपमंडलाधिकारी ने सदियों के मौसम के दौरान उपमंडल के उपरी क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने को कहा । उन्होंने लोक निर्माण, विद्युत तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बर्फबारी के दौरान क्षेत्र में आवश्यक पग उठाने के निर्देश दिए ।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. अविनाश, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।