जयपुर BJP सांसद ने कहा हमारा परिवार भगवान राम का वंसज है ।
जयपुर बीजेपी संसद ने कहा कि उनका परिवार कुश की 309 वीं पीढी से सम्बन्ध रखता है ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जयपुर बीजेपी संसद ने कहा कि उनका परिवार कुश की 309 वीं पीढी से सम्बन्ध रखता हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि खुद उनका परिवार भगवान राम के पुत्र कुश का वंशज है। दीया ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस को लेकर पूछे गए एक सवाल पर शनिवार को कहा कि भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं। सुप्रीम कोर्ट में पूछा गया था कि क्या भगवान राम के वंशज अयोध्या में अभी भी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘हां, भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं। हमारा परिवार भी उनके पुत्र कुश का वंशज है।’ इससे पहले एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में जयपुर की पूर्व रानी पद्मिनी देवी ने भी अपने परिवार को भगवान राम का वंशज बताया था। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भगवान राम के पुत्र कुश के परिवार से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे कुश की 309वीं पीढ़ी से है ।