जयपुर के कलाकार ने पेंसिल की नोक पर बनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति

नवरत्न 2006 में छोटी लालटेन भी बना चुके हैं, जिसमें तीन बूंद केरोसिन डलती थी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : जयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर बहुत ही बारीकी से पटेल की सबसे छोटी मूर्ति को तैयार किया है। दावा है कि यह सबसे छोटी मूर्ति है। इसे बनाते समय दो बार पेंसिल की नोक टूटी भी, लेकिन पटेल के जन्मदिवस से पहले यह तैयार हो गई।नवरत्न 2006 में छोटी लालटेन भी बना चुके हैं, जिसमें तीन बूंद केरोसिन डलती थी। यह  लालटेन 15 सेकंड जलती थी। इसके अलावा, उन्होंने चने की दाल पर मोटरबाइक बनाई। वहीं, पेंसिल की नोक पर महाराणा प्रताप, भीमराव अम्बेडकर, गणपति आदि की मूर्तियां बना चुके हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.