जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने मारे दो आतंकी

राज्‍य के शोपियां जिले के मोलू चित्रगाम इलाके में सोमवार को तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों (Security Forces) द्वारा आतंकियों का सफाया जारी है। राज्‍य के शोपियां जिले के मोलू चित्रगाम इलाके में सोमवार को तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। पुलिस ने बताया कि एक चेकपोस्‍ट पर निजी वाहन में सवार आतंकियों को रुकने के लिए कहा गया लेकिन वे नहीं रुके और सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मार गिराए गए। आतंकियों की पहचान के लिए जिला पुलिस ने शवों को अपने कब्‍जे में ले लिया है।बता दें कि दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा, शोपियां में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग जख्मी हो गए थे। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन से जेनपोरा समेत शोपियां के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया था। आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।

गौरतलब है कि राज्‍य में पवित्र Amarnath Yatra पहली जुलाई से शुरू हो रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्‍तैद हैं। आतंकी इस यात्रा में खलल न डाल पाएं इसके लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए इस साल अब तक 101 आतंकियों को मार गिराया है। वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 80 के करीब था। इस साल हर माह औसतन पांच आतंकी मारे गए हैं।आधि‍कारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव से हताश जैश-ए-मोहम्मद घाटी के भीतर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जाकिर मूसा को अपना हथियार बनाने जा रहा था, लेकिन उसकी मौत से जैश का मंसूबा नाकाम हो गया। इस साल सुरक्षाबलों ने 25 विदेशी और 76 स्थानीय आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर, जैश, हिज्ब, आइएसजेके व अंसार गजवात उल हिद के आतंकी शामिल हैं। इस साल मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा हिज्ब और जैश के हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.