जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

फिलहाल ऑपरेशन जारी है और दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जबकि दो से तीन के घेरे जाने की सूचना है। मुठभेड़ जिले के जैनापोरा बेल्‍ट के सुगन द्रगड़ क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के शुरू हुई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ से पहले आर्मी की 44 RR, SOG और CRPF की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था।गौरतलब है कि इसके पहले गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर के डांगरपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इससे एक दिन पहले शोपियां के पिंजौर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया था। इसमें एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया जबकि एनकाउंटर के बाद हुई हिंसक झड़पों में एक नागरिक की मौत हो गई थी।

उल्‍लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को तगड़ा झटका लगा है। उसे कश्मीर घाटी में स्थानीय युवाओं का समर्थन नहीं मिल रहा है। सुरक्षा बल भी अपने ऑपरेशनों के जरिए उसके कॉडर को तबाह करने में जुटे हैं। सेना में उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों की मानें तो हाल ही में जाकिर मूसा के खात्‍में के बाद आतंकी संगठनों में हताशा का माहौल है। इस वजह से आतंकी किसी हमले को अंजाम देकर सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर करने की फिराक में हैं। पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अबतक 30 से अधिक टॉप आतंकी मार गिराए हैं। साल 2019 में अब तक करीब 90 आतंकवादी मारे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.