जम्मू-कश्मीर ,महबूबा-उमर आपस में भीड़े ।

खबरों के मुताबिक उमर और महबूबा दोनों आपस में ही कश्मीर के मुद्दे को लेकर भीड़ गए ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : खबरों के मुताबिक उमर और महबूबा दोनों आपस में ही कश्मीर के मुद्दे को लेकर भीड़ गए। दोनों को अलग-अलग जगह कैद में रखने के पीछे भी एक अलग कहानी है। वहां मौजूद सुरक्षाबलों की मानें तो हरि निवास में रहते उमर को टहलने की छूट दी गई थी, जबकि महबूबा वहीं ऊपरी मंजिल के कमरे में बंद रहीं। एक दिन उमर नीचे टहल रहे थे तब महबूबा और उमर में झगड़ा हो गयाा। दोनों इन हालातों के लिए एक-दूसरे को दोष देने लगे। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों को अलग करना पड़ा। कैद में होने के बावजूद मेहबूबा के ट्विटर अकाउंट से लगातार भड़काऊ ट्वीट्स जारी थे। प्रशासन ने उन्हें जाकर ऐसा न करने को समझाया तो महबूबा भड़क गईं। उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दी गई तब जाकर ट्वीट्स बंद किए गए। पूरे जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद है। चेक किया गया कि फिर मेहबूबा कहां से ट्वीट कर रही हैं? एहतियातन प्रशासन ने वह लीज लाइन इंटरनेट भी बंंद कर दिया, जो उनके अधिकारियों और बड़े नेताओं के घरों से जाती थी। बाद में पता चला कि ये ट्वीट्स महबूबा की बेटी सना कश्मीर से बाहर बैठकर कर रही हैं। महबूबा मुफ्ती कैद में काफी अक्रामक हैं, भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन फल खा रही हैं। उनके लिए रोज ताजे फल सेब और टंग यानी नाशपाती पहुंचाए जाते हैं। मगर उनका भूख हड़ताल अब भी जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.