जम्मू-कश्मीर : त्राल और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मौत के घाट उतारा

आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के त्राल और पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं। इसी के साथ यह मुठभेड़ खत्म हो गई है।शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन में सेना के 2 अधिकारी शहीद हो गए थे। इसके बाद त्राल और पुलवामा में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।मारे गए आतंकियों ने नाम त्राल के आरामपोरा निवासी सोलिहा अखून, अल्मर निवासी फैजल, त्राल में ही बाटागुंड निवासी नदीम सोफी, त्राल के दादसारा निवासी रसिक मीर, रौफ और उमर के रूप में हुई है। यह आतंकी जाकिर मूसा से जुड़े थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.