जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का तीन स्तरीय घेरा बना दिया गया है। यहां प्रदेश पुलिस, सुरक्षाबल और सेना के जवान हर पल की निगरानी कर रहे हैं,प्रदेश में 280 सीटों पर हुए जिला विकास परिषद के चुनावों की मतगणना जारी है। सभी जिला मुख्यालयों पर वोटों की गिनती की जा रही है। घाटी और जम्मू संभाग की कई सीटों के परिणाम भी आ गए हैं। भाजपा, गुपकार गठबंधन के साथ ही अन्य के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर गठबंधन और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, तो वहीं अन्य की बढ़त प्रदेश के सियासी समीकरण को बदलती दिख रही है।श्रीनगर में भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम कई सीटों पर जीते हैं और कई सीटों पर आगे चल रहे हैं। कश्मीर घाटी की जीत प्रधानमंत्री को समर्पित है। कौन कितना जीता, कितना हारा ये सवाल नहीं है, सवाल इस बात का है कि भाजपा के निशान पर इतने वोट आए हैं।डीडीसी चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भले ही लोगों को धमकी दी गई थी, लेकिन वे वोट डालने के लिए भारी संख्या में बाहर आए, यह लोकतंत्र की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि जमीनी स्तर पर पंचायत, बीडीसी और डीडीसी के चुनाव जम्मू-कश्मीर में होने चाहिए। ठाकुर ने कहा कि मुझे पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। लोग जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व का कार्यभार देखना चाहते हैं जो उनके निर्वाचन क्षेत्रों में मुद्दों को हल करने में मदद करेगा।

भाजपा ने घाटी में तीसरी सीट पर जीत दर्ज की है। भाजपा के मुन्हा लतीफ पुलवामा जिले के काकपोरा से जीते हैं। उधर, भाजपा के एजाज हुसैन की जीत से घाटी में उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है। जम्हूरियत की जीत के जश्न से घाटी गुलजार है। शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ईदगाह श्रीनगर से पीडीपी प्रत्याशी रेहान परवेज ने जीत दर्ज की है।पीडीपी के युवा नेता वहीद पर्रा ने पुलवामा जिले से जीत दर्ज की है। पर्रा को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन पर चुनाव के दौरान आतंकियों से समर्थन लेने का आरोप है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सज्जाद अहमद रैना को हराया है।महबूबा मुफ्ती ने वहीद पर्रा को दी जीत की बधाई
पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने पार्टी प्रत्याशी वहीद पर्रा को जीत की बधाई दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.