जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले पर हमला, 3 जवान शहीद

jammu-kashmir-security-2-580x395

जम्मू : आतंकियों ने फिर जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले पर हमला किया है. हमले में दो जवानों सहित एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है. बारामूला के ख्वाजाबाग में सेना के काफिले को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था.

आतंकियों ने इसी तरह का हमला किया था

स्वतंत्रता दिवस के दिन भी आतंकियों ने इसी तरह का हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के एक कमांडेंट शहीद हो गए थे. हालांकि, उन्होंने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था. इस बीच भारतीय एजेंसियों को पता चला है कि 60 से 70 खूंखार आतंकी भारत की सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

एजेंसियों ने आतंकियो के 8 लॉन्चिंग पैड की पहचान की है

सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियो के 8 लॉन्चिंग पैड की पहचान की है. जहां, से आतंकी LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं. इन रास्तों पर और ज्यादा सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए. खुफिया सूत्रों की ये खबर ऐसे समय पर आई है जब कल ही सेना ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया और 5 घुसपैठियों को मार गिराया.

जम्मू कश्मीर की स्थिति के संबंध में गृह मंत्री को जानकारी दी

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महिर्षि, आईबी चीफ, रॉ चीफ, सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. एनएसए और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर की स्थिति के संबंध में गृह मंत्री को जानकारी दी.

आधुनिक हथियारों और तकनीकों से लैस करके भेज रहे हैं

सूत्रों के हवाले से खबर है कि ख़ुफ़िया रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि लश्कर के आतंकी जिनको पाक ISI और पाकिस्तान आर्मी आधुनिक हथियारों और तकनीकों से लैस करके भेज रहे हैं उससे निपटने की तकनीक पर बैठक में चर्चा हुई. घाटी में मौजूद आतंकियों को आने वाली फंडिंग की जांच के लिए अलग से NIA के अधिकारियों की एक टीम बनाने पर विचार हुआ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.