‘जब वी मेट’ के 10 साल पूरे – फिल्म में करना चाहता हूं बदलाव : इम्तियाज अली

निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ को दर्शक बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक का दर्जा देते रहे हैं लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह फिल्म में कुछ बदलाव करना पसंद करेंगे. आदित्य कश्यप और गीत ढ़िल्लन के किरदार में शाहिद कपूर का खामोश रहनेवाले अंदाज और करीना कपूर के बेहद बोलने वाले अंदाज को दर्शकों ने काफी सराहा था. निर्देशक का कहना है कि वह फिल्म में क्या बदलाव करना चाहेंगे इसका खुलासा वह नहीं करेंगे क्योंकि यह फिल्म अब भी दर्शकों को काफी पसंद है.

अली ने बताया, ‘ बहुत सी चीजें हैं जो मैं फिल्म में बदलना चाहूंगा. इस फिल्म को बने हुए 10 साल बीत चुके हैं और दर्शक अब भी इसे पसंद करते हैं. मैं अपने विचार छोड़ देता हूं वरना प्रशंसक मुझे इसके लिए पीटेंगे.’ ‘जब वी मेट’ 10 साल पहले 26 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी और आज भी लोग इस फिल्म को खुशी के साथ देखते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.