जनता कर्फ्यू: PM मोदी की अपील पर पूरे देश की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता क‌र्फ्यू’ रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई प्रतिबद्धता से लड़ रहा है। जनता कर्फ्यू का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र समेत देश के सभी राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए विश्वास ने बता दिया है कि देश कोरोना वायरस को हराने में सफल रहेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान मद्देनजर आज पूरे देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारियों और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर पर रहने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)के हवाले से ये जानकारी दी है। व्यापारियों के शीर्ष निकाय ने पीएम मोदी से नेशनल लॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.