जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल होंगे।
पश्चिम बंगाल : जगदीप धनखड़ राज्य के 28वें राज्यपाल बनेंगे।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नामित जगदीप धनखड़ मंगलवार को शपथ लेंगे। राजभवन में कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नामित जगदीप धनखड़ को शपथ दिलायेंगे। राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।गौरतलब है कि केंद्र की ओर से 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाने की घोषणा की गयी थी। धनखड़ राज्य के 28वें राज्यपाल होंगे। वह सोमवार को कोलकाता पहुंचे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए राज्य के कई मंत्रियों के साथ मुख्य सचिव मलय दे और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र उपस्थित रहे।जानकारी के अनुसार धनखड़ को राज्य सरकार की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में राज्यपाल नामित जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ सुबह 10.55 बजे राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के एसीएस सतीश चंद्र तिवारी, एसएसजी डीके गौतम, प्रेस सचिव मानव बंद्योपाध्याय, विशेष सचिव कुमारजीव चक्रवर्ती, ओएसडी सुजय सिकदर, एसजीइ सुबीर चक्रवर्ती, डॉ मानस सांतरा व डॉ सुचंद्रा मुखर्जी ने उनकी अगवानी की।इस अवसर पर कोलकाता पुलिस की ओर से धनखड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद धनखड़ ने राजभवन के अधिकारियों व स्टाफ से मुलाकात की।जानकारी हो कि जगदीप धनखड़ ने 1977 से राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत करनी शुरू कर दी थी।1986 में मात्र 35 वर्ष की उम्र में ही धनखड़ राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। वे बार कौंसिल के भी सदस्य रहे हैं। धनखड़ वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य हैं। जगदीप धनखड़ 9वीं लोकसभा के लिए झुंझुनूं संसदीय सीट से जनता दल उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे। उसी दौरान कुछ समय के लिए वे संसदीय कार्य मंत्रालय में उपमंत्री बने।