छठ के आख़री दिन लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य ,पूरे देश में उत्साह का माहौल।

छठ पर्व के आख़री दिन में लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):छठ पर्व के आख़री दिन में लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य। व्रत रखने वाली महिलाओं ने पहले शुक्रवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और अब शनिवार को सुबह सूर्योदय से पूर्व छठी मैय्या की पूजा कर विदाई दी गई। पूरे देश में छठ पर्व के यह उत्साह देखने को मिला। वहीं बिहार, यूपी, झारखंड से खास तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। बता दें, इस बार छठ पर्व की शुरुआत 18 नवंबर को नहाए खाए से हुई थी। इसके बाद अगले दिन यानी 19 नवंबर को खरना हुआ और 20 तारीख को षष्ठी तिथि में आराधना की गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठ पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कामना की है कि ‘छठी मइया’ सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सूर्यदेव के ओज का संचार करें।बता दें, इस बार छठ पर्व पर कोरोना का असर देखने को मिला है। दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई शहरों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में अनुमति नहीं रही। महिलाओं ने घर में ही पूजा की। जहां सार्वजनिक कार्यक्रम हुए वहां भी गाइडलाइन का पालन करने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि ज्यादा भीड़ जुटने से नियमों का पालन करना मुश्किल रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.