चोर का हमला और दहशत झेलता रहा परिवार, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

BIHAR : आए दिन होने वाली अपराधिक घटनाएं पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावों को झूठा साबित करती नजर आती हैं. बुधवार रात अरगोड़ा थाना से महज एक किलोमीटर के अंदर हरमू इलाके में चोरों ने ना केवल घर में लूटपाट की, बल्कि घर के लोगों के द्वारा विरोध किए जाने पर उनके साथ मारपीट भी की.

हरमू में रहने वाले मनोज मिश्रा जब रात करीब साढ़े बारह बजे कहीं से लौट कर अपने घर आए तो कमरे की सभी लाइटें जली देखी, ड्रॉअर खुला पाया और पिछवाड़े का दरवाजा भी खुला देखा. तभी सामने से आए एक लड़के ने उनपर अटैक किया. शोर सुन कर मनोज मिश्रा की पत्नी और बेटी भी उठ गईं. वहीं ऊपर रहने वाले पीपी झा और अन्य लोग भी आ पहुंचे. चोर ने सब पर वार किया पर मनोज मिश्रा ने अन्य लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया. बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पीड़ित मनोज मिश्रा और घायल पीपी झा ने बताया कि सूचना देने के बाद भी पीसीआर वैन और पुलिस करीब डेढ़ घंटे भर देर से मौके पर पहुंची. इस बीच चोर के वार और दहशत को पीड़ित परिवार झेलता रहा. जबकि अरगोड़ा थाना से घटना स्थल की दूरी बमुश्किल दस मिनट की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.