चेतावनी के बावजूद नहीं लगाया कोई सूचना बोर्ड,फोरलेन सड़क पर कार हुई दुर्घटना ग्रस्त।

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :न्यूज़ लाइव नाउ के माध्यम से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को चेताया गया था कि  चमुखा व कई अन्य स्थानों में फोरलेन सड़क धंस गई है और वहां दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।इसलिए बेहतर होगा कि उन सभी जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया जाए। परंतु खबर की अनदेखी करते हुए धंसी सड़क को चिन्हित नहीं किया गया।चेतावनी को दरकिनार करने का खामियाज़ा  उस कार मालिक को चुकाना पड़ा जिसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है और इस दुर्घटना में एक युवती की मृत्यु का भी समाचार है और कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है ।
अगर समय रहते एनएचआई अथॉरिटी संज्ञान ले लेती तो न होती दुर्घटना।
दूसरी और वहीं सड़क पर लगाए गए लग डंगे भी गिरने के कगार पर हैं जिससे  ट्रैफिक को खतरा बना हुआ है।जमीन मालिक जिनकी जमीन डंगे गिरने से धंस रही है सरकार से नुकशान के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।क्योंकि वहां सड़क निर्माण करते वक्त ही जमीन में दरारे आ गई थी और वहां की आवश्यकता के अनुसार निर्माण न करने से ऐसी परिस्थिति बनी।जानकारी के अनुसार जमीन मालिक उचित भुगतान न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर भी विचार कर रहे हैं ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.