चीन पर लगा आयात शुल्क नहीं बढ़ाएगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को जी-20 समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को जी-20 समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इसमें दोनों नेताओं के बीच पिछले कुछ महीनों से जारी व्यापार युद्ध पर चर्चा हुई। बैठक में सहमति बनी कि अमेरिका चीन पर अगले 90 दिनों तक आयात शुल्क नहीं बढ़ाएगा। इस दौरान दोनों बातचीत से व्यापारिक मतभेद सुलझाने की कोशिश करेंगे। अमेरिका ने इसी साल सितंबर से चीन के 200 अरब डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रु.) के आयात पर 10% टैक्स लगा दिया था। इसे 1 जनवरी से 25% तक बढ़ाया जाना था। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ट्रम्प और शी के बीच रात्रिभोज बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली। ट्रम्प ने कहा कि दोनों नेता और उनके सलाहकार आने वाले समय में व्यापार पर चर्चा करेंगे और ऐसा समाधान निकालेंगे जो चीन और अमेरिका दोनों के लिए सही होगा। बैठक में ट्रम्प के साथ विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन भी शामिल थे। अमेरिका ने सबसे पहले जुलाई में चीन के 50 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाया था। इस पर चीन ने भी अमेरिका के इतने ही कीमत के उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिए थे। इसके बाद सितंबर में अमेरिका ने एक बार फिर चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क का ऐलान किया। चीन ने इसका भी जवाब दिया और अमेरिका के 60 अरब डॉलर के अन्य उत्पादों पर भी टैक्स लगा दिया। यानी बीते छह महीनों में जहां अमेरिका चीन पर कुल 250 अरब डॉलर (करीब 17.5 लाख करोड़ रुपए) तो वहीं चीन अमेरिका के 110 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रु.) के उत्पादों पर आयात शुल्क लगा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.