चीन ने मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव का किया समर्थन
वह यह चाहता है कि संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति के दायरे में यह मसला राजनीतिक विचार-विमर्श से हल किया जाए।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : चीन ने कहा कि वह जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का समर्थन करता है। हालांकि, वह यह चाहता है कि संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति के दायरे में यह मसला राजनीतिक विचार-विमर्श से हल किया जाए। इस मसले पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में अहम बैठक होने वाली है।चीन ने कहा- हम समझते हैं कि इस पर सभी पक्ष एकमत हैं कि मसले का हल बातचीत के जरिए निकाला जाए। अभी 1267 समिति में इस पर विचार जारी है। इसमें सकारात्मक प्रगति हुई है। हम सभी पक्षों की साझा कोशिशों पर विश्वास करते हैं। इस समस्या को सही ढंग से सुलझाना चाहिए।न्यूज एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि यूएन की बैठक में जैश सरगना को ‘ग्लोबल टेरेरिस्ट’ घोषित करने पर मुहर लगाई जाएगी। चीन ने चार बार इस मामले में वीटो का इस्तेमाल कर अड़ंगा लगाया। लेकिन, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब चीन ने अपना रुख बदल लिया है।