चीन नियंत्रण रेखा के पार भारत के अंदर घुसा इसमें कोई संशय नहीं- सुब्रमण्यम स्वामी

चीन ने जिस जमीन पर कब्जा किया है, उसे भारत को वापस लेना चाहिए क्योंकि अधिकतर भारतीय चाहते हैं कि देश इसके लिए लड़े।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी :  भारत चीन के बीच चल रहे विवाद पर  सुब्रमण्यम स्वामी का ताज़ा बयान आया है। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की और इसमें कोई संशय नहीं है कि पूर्वी लद्दाख में वर्तमान में जारी गतिरोध में उकसावे वाली कार्रवाई उनकी तरफ से की गई। स्वामी ने कहा कि गतिरोध के दौरान चीन ने जिस जमीन पर कब्जा किया है, उसे भारत को वापस लेना चाहिए क्योंकि अधिकतर भारतीय चाहते हैं कि देश इसके लिए लड़े। विदेशी पत्रकार क्लब की ओर से आयोजित वेबिनार में जब स्वामी से पूछा गया कि अपनी जमीन वापस लेने के लिए क्या भारत युद्ध के स्तर तक भी जा सकता है तो स्वामी ने कहा, ” मैं अपनी पार्टी की भावना समझता हूं। मैं जानता हूं कि हम किस आधार पर सत्ता में आए थे और अगर हम यह जमीन वापस नहीं लेते तो यह हमारे लिए आत्महत्या जैसा होगा, इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इसके लिए हमें क्या कीमत चुकानी पड़ेगी।” उन्होंने आशंका जताई कि रणनीतिक तौर से समस्या का हल नहीं निकलेगा। चीन द्वारा कोरोना महामारी से जूझ रहे विश्व के भटके ध्यान का लाभ उठाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.