चीन : केमिकल प्लांट में हुआ धमाका, 22 की मौत, 50 ट्रक जले
झांगजियाकोऊ में 2022 में ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक होने हैं
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्तरी चीन की एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को धमाका हो गया। इसके चलते 22 लोगों की मौत हो गई। 22 अन्य जख्मी भी हुए हैं। लोकल प्रोपैगेंडा डिपार्टमेंट ने वीबो सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि धमाका राजधानी बीजिंग से 200 किमी दूर झांगजियाकोऊ स्थित हीबेई शेंगुआ केमिकल कंपनी में हुआ। इसमें 50 ट्रक भी जल गए। धमाका इतना जोरदार था कि ट्रकों का मलबा सड़क पर फैल गया। धमाके की वजहों की जांच की जा रही है।झांगजियाकोऊ में 2022 में ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक होने हैं। हीबेई के एक सुरक्षा अफसर ने बताया कि फैक्ट्री में कई ट्रक केमिकल पहुंचाने आए थे, उसी दौरान एक ट्रक में धमाका हो गया। इसके बाद बाकी ट्रकों में भी आग फैल गई। फैक्ट्री में काम करने वालों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर काम रोक दिया गया है। शेंगुआ फैक्ट्री चाइना हाओहुआ केमिकल ग्रुप से संबद्ध है जो केमचाइना कंपनी की एक शाखा है। चीन में कारखानों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता जताई जाती है। बीते चार दिन में किसी फैक्ट्री में यह दूसरा विस्फोट है। 24 नवंबर को जिलिन प्रांत के एक वेयरहाउस में हुए धमाके में 2 की मौत हो गई थी और 57 जख्मी हुए थे। हादसे में 370 घरों को नुकसान हुआ था, 15 घर नष्ट हो गए थे। 2015 तियानजिन में एक केमिकल स्टोर में हुए धमाके में 173 लोगों की मौत हो गई थी।