चीनी स्पेस प्रोग्राम को बड़ा झटका लॉन्ग मार्च 5बी गिर गया पृथ्वी पर

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):राघव गुप्ता : चीनी स्पेस एजेंसी को बड़ा झटका लगा जब उनका राकेट लॉन्ग मार्च 5बी कई टुकड़ों में  बट गया और  पृथ्वी पर आ  गिरा। आपको बता दें कि चीन ने इस रॉकेट को 5 मई को दक्षिणी चीन के हैनान द्वीप पर वेनचांग सेंटर से लॉन्च किया था। ये उस वक्‍त लॉन्‍च किया गया था जब पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप से जकड़ी हुई थी। इस लॉन्‍च को अंजाम देकर चीन ने पूरी दुनिय को अपनी उस ताकत का अहसास करवाने की कोशिश की थी जिसके जरिए वह बताना चाहता था कि कोरोना से मुक्ति के बाद अब वो तेजी से अपने कदम विकास की तरफ बढ़ा रहा है। ये इस बात का भी संकेत था कि चीन दुनिया के दूसरे विकसित देशों से कहीं आगे है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि चीन ने इस लॉन्‍च के आसपास ही अपने यहां पर लगे लॉकड़ाउन को खोलने की कवायद भी शुरू की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.