“चीनी के पास बंदूक की ताकत, हमारे पास सत्य की शक्ति” : दलाई लामा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई ने बुधवार चीन की विस्तारवादी सोच पर निशाना साधा। दलाई लामा ने कहा कि चीन की सरकार के पास बंदूक की ताकत है और हमारे पास सच्चाई की शक्ति। उन्होंने कहा- लंबी रेस में सच की ताकत, बंदूक से ज्यादा मजबूत साबित होती है। दलाई लामा मंगलवार को बिहार के गया पहुंचे थे। दलाई लामा ने कहा कि चीन पारंपरिक रूप से बौद्ध धर्म को मानने वाला देश रहा है। वहां बौद्ध धर्म मानने वालों की बड़ी आबादी है। चीन के बहुत से बौद्ध ‘तिब्बतन बुद्धिज्म’ को फॉलो करते हैं। वहां के विश्वविद्यालयों में भी बौद्ध धर्म को मानने वाले बहुत से स्कॉलर हैं।चीन में बौद्ध धर्म के प्रसार पर बोलते हुएदलाई लामा ने कहा, “3 साल पहले पेकिंग विश्वविद्यालय ने एक सर्वे किया था। सर्वे का विषय था कि चीन में कितने बौद्ध रहते हैं। उन्होंने रिपोर्ट दी थी कि चीन में करीब 30 करोड़ बौद्ध हैं। चीन में बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या बढ़ रही है। चीजें बदल रही हैं।” दलाई लामा का प्रवचन कालचक्र मैदान पर होगा, जिसके लिए निबंधन शुरू हो चुका है। उनके प्रवचन में 50 से अधिक देशों के 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के मौजूद रहने की संभावना है। इस दौरान ब्राजील, चीन, वियतनाम, जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इजराइल, जर्मनी, इटली, लाटविया, मंगोलिया, बोत्सवाना, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, आस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस, कोरिया समेत अन्य देशों के श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.