चिली का सैन्य विमान हुआ लापता, 38 लोग थे सवार।

अधिकारियों के मुताबिक, मिलिट्री के सी-130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने सोमवार शाम चिली के चाबुंको मिलिट्री बेस से अंटार्कटिका स्थित एडुअर्डो फ्रेइ मोंटालवा एयरबेस के लिए उड़ान भरी थी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  सोमवार रात को चिली से अंटार्कटिक जा रहा एक सैन्य विमान लापता हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, मिलिट्री के सी-130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने सोमवार शाम चिली के चाबुंको मिलिट्री बेस से अंटार्कटिका स्थित एडुअर्डो फ्रेइ मोंटालवा एयरबेस के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, बीच रास्ते में ही उसका संपर्क टूट गया। बताया गया है कि विमान में 17 क्रू मेंबर्स और 21 यात्री सवार थे। फिलहाल विमान की स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। चिली की वायुसेना के मुताबिक, विमान की खोज के लिए रेस्क्यू टीम गठित की गई है। एयरक्राफ्ट रूटीन सपोर्ट और मेंटनेंस मिशन पर निकला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.