चित्रकूट : बबली कोल गिरोह के साथ मुठभेड़ में SI शहीद, तीन हथियार बरामद

चित्रकूट :-चंबल के बीहड़ में डकैतों से मुकाबला करने में यूपी पुलिस नाकाफी साबित हो रही है। मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा से लगे इलाकों में डकैतों से लोहा लेने में यूपी पुलिस की नीतियां सफल नहीं हो रही है। आज इस इलाके में सबसे सक्रिय बबली कोल डकैत गिरोह के साथ मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर  की मौत हो गई है। मुठभेड़ में डकैत गिरोह के तीन सदस्यों को भी गोली लगने की खबर है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

आज सुबह चित्रकूट के निही जंगलों में पुलिस की बबली कोल गिरोह के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है। सुबह मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह को पेट में गोली लगी, उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
कौन है बबली कोल डकैत
चंबल के बीहड़ से जुड़े गांवों में बबली कोल का जबर्दस्त आतंक है। यूपी पुलिस की ओर से उस पर सात लाख का इनाम घोषित किया गया है।
शातिर दिमाग वाला बबली कोल को कई बार घेर लिया गया था लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
बबली कोल गिरोह के सदस्य यूपी-एमपी हाईवे पर चलने वाली गाड़ियों को लूटते है। कुछ दिनों पहले सतना से जा रहे लोगों से लाखों का माल लूटा था।
दिन में जघन्य अपराधों को अंजाम देने के बाद शाम ढलते ही डकैत बीहड़ में छिप जाते हैं।
एमपी पुलिस ने हाल ही बबली कोल गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराया था, तभी से बबली कोल का आतंक और ज्यादा बढ़ गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.