सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
एनएलएन मिडिया। न्यूज लाइव नाउ:
सुंदर नगर के चाह का डोहरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति के चेयरमैन सोहन लाल ठाकुर ने की समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहन लाल ठाकुर ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता रहे मेघावी छात्रों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया उन्होंने पाठशाला के विकास कार्यों के लिए एक लाख रुपए की राशि निधि से और 5100 रुपये अपनी ओर से बच्चों की हौशला अफजाई के लिए नगद प्रदान किए ।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान प्रकाश चंद हंसराज ठाकुर बीडीसी मेंबर शिवराम जय सिंह ठाकुर डीपीओ सुंदर नगर और साधु राम रमेश चंद सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।