चमकदार त्वचा के लिए जई के आटे के उत्तम फेस पैक / फेशियल

Beauty Woman Face, Beautiful Girl Vector Portrait

ब्यूटी टिप्स –

जई का आटा सिर्फ स्वस्थ नाश्ते के रूप में लाभ नहीं पहुंचता बल्कि त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है। यह आटा दानेदार होने की वजह से एक अच्छा प्राकृतिक स्क्रब होता है। सिर्फ अच्छी स्क्रबिंग के द्वारा ही त्वचा की अधिकांश समस्याएँ समाप्त हो जाती हैं, तेलिय त्वचा से लेकर काले धब्बे, मुहासों आदि के लिए इसका बना फेस पैक अत्यंत असरकारक होता है। नीचे दिए गए फेस पैकों को आप घरेलू सामग्री द्वारा तैयार कर सकते हैं।

ओटमील (जई का आटा) और गुलाब जल का घरेलू फेस पैक

सामग्री

    • 2 चम्मच जई का आटा
    • 1 चम्मच शहद
    • 1 चम्मच गुलाब जल
  • फेस पैक बनाने की विधि

  • फेशियल करने का तरीका, शहद और आटे को अच्छी तरह मिलाकर उसमे गुलाब जल मिक्स करें और चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 10 मिनिट के लिए छोड़ दें। और फिर गर्म पानी से धो लें।
  • दूध के साथ ओटमील फेस पैक

  • सामग्री

    • 3 चम्मच जई का आटा
    • जरूरत के हिसाब से दूध

    फेस पैक बनाने की विधि

    फेशियल कैसे करे, 3 चम्मच जई का आटा लेकर इसमें दुगनी मात्रा में दूध मिलाकर 10-15 मिनिट मुलायम होने तक पकाएं और फिर 5 मिनिट तक ठंडा करके चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 30 मिनिट के लिए छोड़ दें । अब इसे गुनगुने पानी से धो लें यह फेस पैक तेलिय त्वचा वालों के लिए बहुत अच्छा होता है।

    नोट: इस पैक को ज्यादा गर्म होने पर न लगाए यह त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता है।

  • ओटमील और दही का फेस पैक

    सामग्री (Ingredients)

    • 3 चम्मच जई का आटा
    • 1 या ½ चम्मच सादा दही

    फेस पैक बनाने की विधि (Procedure)

    फेशियल कैसे करे, 3 चम्मच जई के आटे को दही के साथ अच्छे से मिला लें इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाए और 20 मिनिट बाद ठन्डे पानी से धो लें। सप्ताह में 2 या 3 बार इसका प्रयोग करें और फ़र्क देखें।

  • दलिया, नींबू और बादाम का फेस पैक

    सामग्री

    • दलिया
    • नींबू का रस
    • बादाम

    विधि

    ऊपर दिए गए सारे उत्पाद लें और इन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ मिश्रित करके एक महीन पेस्ट में बदल लें। इस पैक का प्रयोग अपने चेहरे और गले पर करें तथा इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इस पैक के नियमित प्रयोग से आपको कुछ ही दिनों के अन्दर मुलायम, स्वस्थ और बेदाग़ त्वचा प्राप्त हो जाएगी।

    दलिए को काफी काम का अनाज माना जाता है, जिसके अन्दर सारे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जिनकी मदद से हमारे मानव शरीर को काफी फायदा पहुँचता है। यह एक ऐसा उत्पाद है जो वज़न घटाने, त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल आदि में आपकी काफी सहायता करता है। आप अपने रोजाना के खानपान में अवश्य ही दलिए को सम्मिलित करने का प्रयास करें।

  • जई और मुलतानी मिट्टी का मिश्रण

    फेस पैक बनाना, चेहरे को स्क्रब कर के पूरी तरह साफ़ करना बहुत आसान नहीं होता , स्क्रबिंग में अधिक जोर लगाने से लोगों की हालत बिगड़ जाती है । इस पैक में मुलतानी मिट्टी, मसले एवोकैडो, दूध, जई का पाउडर के साथ बादाम का पेस्ट होते हैं जो त्वचा को सुन्दर और कोमल बनाते हैं । इन सभी अवयवों को एक बर्तन में लेकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाए और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

  • पपीता और जई के आटे के साथ त्वचा की देखभाल

    पपीता त्वचा को साफ़ कर के चमकदार बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको पपीता, 2 चम्मच जई का आटा और 1 चम्मच बादाम का तेल चाहिए । जई के आटे और पपीते को अच्छी तरह से पीस लें और फिर इसमें बादाम तेल की कुछ बूँदें मिलाएं (बादाम की जगह नारियल तेल या ओलिव आयल का प्रयोग भी किया जा सकता है) गीला रखने के लिए थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं। इस पैक से चेहरे को हफ़्ते में दो बार साफ़ करें त्वचा खिल उठेगी।

    कीवी और जई के साथ त्वचा को पोषण

    चमकदार त्वचा के उपाय, इस पैक को बनाने के लिए कीवी और जई के साथ थोड़ा सा शहद और दही लें और इस सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाए और सूखने पर पानी से धो लें। सूखने के बाद मॉइस्चराइजर का प्रयोग ज़रूर करें।

  • केले और जई से त्वचा की समस्याओं से निबटें

    इसे बनाने के लिए 1 केला, 1 कप जई का आटा, बादाम और ग्लिसरीन चाहिए। सबसे पहले केला और बादाम को अच्छी तरह से गूंथ लें और फिर बाकी की सामग्री भी मिलाकर थोड़ा सा गुलाब जल डालकर मोटा पेस्ट बना लें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनिट में गर्म पानी से धो कर साफ़ तोलिए से पोंछें।

    ग्रीन टी के साथ जई

    इसे बनाने के लिए बेसन, जई और हल्दी को मिक्स कर एक बर्तन में लें और उसमे ग्रीन टी के पैकेट को खोल कर पत्तियों को अलग कर के मिलाएं और इस पैक को हर दिन चेहरे पर उपयोग करें और अपनी त्वचा को बनाएं खूबसूरत और मुलायम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.