ग्रेटर नोएडा में सलारपुर गांव स्थित स्कूल की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत, 8 हुए जख्मी
यहां सोमवार सुबह सलारपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यहां सोमवार सुबह सलारपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आठ बच्चे घायल हुए। इनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ केएन पब्लिक स्कूल में क्लासेज चल रही थीं। पुलिस ने मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। घटना से गांववालों में गुस्सा है। उनका कहना है कि स्कूल की इमारत काफी जर्जर थी। प्रिंसिपल और स्कूल संचालक से कई बार शिकायत की, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।